नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात में नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत से पूरे देश को सदमा और पीड़ा महसूस हुई।
‘हिंसा के तांडव’ के रूप में गुजरात की हिंसा का वर्णन करते हुए मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि सरदार पटेल और महात्मा गांधी की भूमि पर जब कुछ होता है तो पूरा देश बैचेन हो जाता है।
उन्होंने कहा कि गुजरात अब शांति की ओर लौट रहा है।
गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन हुआ है।