नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को फिर से जारी नहीं करेगी। यह अध्यादेश सोमवार को अप्रभावी हो जाएगा।
अपने मासिक रेडियो प्रसारण कार्यक्रम ‘मन की बात’ में मोदी ने कहा, “अध्यादेश कल अप्रभावी हो जाएगा और हम इसे फिर से जारी नहीं करेंगे।”
उनके मुताबिक अध्यादेश में 13 केंद्रीय कानूनों को मिला दिया गया था।
मोदी ने कहा, “किसानों के हित के लिए सरकार कुछ भी करने के लिए तैयार है।”
13 केंद्रीय कानूनों में राजमार्ग और रेलवे से संबंधित कानून भी शामिल हैं।