भोपाल, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रिश्वत लेते पकड़े गए ग्रामीण विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक और सहायक प्रबंधक की सेवाएं उनके मूल विभागों को लौटा दी गई हैं।
प्राधिकरण के महाप्रबंधक एम़ क़े गोयल और सहायक प्रबंधक बी़ पी़ शर्मा को ग्वालियर के लोकायुक्त पुलिस दल ने पिछले दिनों एक लाख 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने दोनों अधिकारियों की सेवाएं मूल विभाग को लौटाने का फैसला लिया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि गोयल की सेवाएं उनके मूल विभाग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी-भोपाल और शर्मा की सेवाएं ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण-ग्वालियर को सौंप दी गई है।