थाना नवाबाद अंर्तगत गुमनावारा निवासी रामजी शांडिल्य अधिवक्ता हैं। रात में रामेश्वर प्रसाद ने अपने घर में आग की लपटें उठते देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी नींद से जाग गए और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इससे पहले आग विकराल रूप धारण करती, शांडिल्य परिवार की मदद से आग को बुझाने में कामयाब हो गए।
उन्होंने थाना नवाबाद पुलिस को बताया कि 20 अगस्त को कचड़ा फेंकने को लेकर उसका पड़ोसी छोटू, राहुल, मीरा, दिनेश, नीतू व राजकुमार सोनी से विवाद हो गया था, जिस कारण वे उससे रंजिश मानने लगे। रंजिशन वे अपने आठ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके घर पहुंचे और आग लगादी, आहट सुनकर जब वे जागे तो उन्होंने उन्हें घर से भागते हुए देखा। आग की चपेट में आने से कीमती सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।