नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शनिवार को फ्लाईडीईएल नामक एक नया मोबाइल एप लांच किया।
इस एप का उद्देश्य यात्री अनुभव बेहतर करना और उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्रदान करना है।
यह एप एंड्रॉएड और आईओएस आधारित उपकरणों पर उपलब्ध है और इसके इस्तेमाल से लोग उड़ानों तथा यात्रियों को हवाईअड्डों पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डीआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई. प्रभाकर राव ने कहा, “स्मार्ट और प्रौद्योगिकी की समझ रखने वाले यात्री और पहली बार के उपयोगकर्ता इस एप का इस्तेमाल कर हवाईअड्डे पर उललब्ध सुविधाओं का अच्छे से उपयोग कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “यह एप एक विशिष्ट प्रौद्योगिकी पर आधारित है, जो विमान के विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों की वास्तविक जरूरतों का ख्याल रखता है, जिससे उनकी यात्रा सुखद रहे। इस एप का अनूठा डिजाइन विश्व के हवाईअड्डों की बेहतरीन छवि दिखाता है।”
इस एप में उड़ानों, सेवाओं, खाद्य और पेय, नौवहन और खरीददारी के तहत विभिन्न वस्तुओं को सूचीबद्ध किया गया है।