चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व रैंकिंग में 723वें सुमित नागल ने 10,000 डॉलर इनामी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) पुरुष फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
सुमित ने फाइनल मुकाबले में रोनित सिंह बिष्ट को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।
नागल ने शुरू से मैच पर दबदबा बनाए रखा और जल्द ही पहले सेट में 3-0 की बढ़त ले ली। इस बीच नगाल ने बिष्ट की सर्विस एक बार ब्रेक की। तभी बिष्ट को पेड़ू में दर्द महसूस हुआ और उन्हें फीजियो की मदद लेनी पड़ी।
बिष्ट ने इसके बाद अधिक सावधानी से सर्विस शुरू की, हालांकि नागल को पहला सेट जीतने में खास परेशानी नहीं हुई।
दूसरे सेट में बिष्ट ने नागल को कहीं अधिक चुनौती दी, लेकिन नागल ने भी हार न मानते हुए शानदार फोरहैंड शॉट लगाए और स्कोर 3-3 से बराबर करने में सफल रहे।
बिष्ट ने अगला गेम जीतकर नागल पर 4-3 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन इसके बाद नागल ने मैच पर अपना नियंत्रण बढ़ाते हुए 5-4 से बढ़त हासिल की और आखिरी अंक लेते ही खिताब अपने नाम कर लिया।
नागल को इस खिताबी जीत के लिए 18 रेटिंग अंक मिलेंगे, साथ ही उन्हें 1,440 डॉलर की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी।