जकार्ता, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी हिम्मत राय ने शनिवार को एशियन डेवलपमेंट टूर के एक लाख डॉलर इनामी सिपुत्रा गोल्फप्रेन्योर टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में चार अंडर 68 का स्कोर करते हुए 22वां स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट का खिताब वियतनाम के माइकल ट्रान ने जीता।
ट्रान ने प्लेऑफ मुकाबले में सिंगापुर के लाम चिह बिंग को हराया। ट्रान के करियर का यह पहला एशियन डेवलपमेंट टूर खिताब है।
हिम्मत ने पहले, दूसरे और तीसरे राउंड में क्रमश: 70, 71 और 69 का स्कोर किया था। चौथे राउंड के बाद टूर्नामेंट में उनका ओवरऑल स्कोर 10 अंडर 278 रहा।
ट्रान तीसरे राउंड तक शीर्ष खिलाड़ी से एक शॉट से पीछे थे। चौथे राउंड के बाद हालांकि ट्रान और लाम संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे, जिसके कारण पार-5 वाले 18वें होल पर प्लेऑफ खेलना पड़ा।
प्लेऑफ में लाम जहां पार स्कोर हासिल कर सके, वहीं बर्डी लगाते हुए ट्रान ने खिताब जीत लिया।
इसके साथ ही ट्रान एशियन डेवलपमेंट टूर खिताब जीतने वाले वियतनाम के पहले खिलाड़ी भी बन गए।