वाशिंगटन, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी उपभोक्ताओं की आय और खर्च में जुलाई माह में वृद्धि हुई है। यह इस बात का संकेत है कि महंगाई की दिशा फेडरल रिजर्व के लक्ष्य से लगातार नीचे है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि निजी आय में जुलाई में 0.4 प्रतिशत वृद्धि हुई। पिछले महीने में भी निजी आय में इतनी ही वृद्धि हुई थी। निजी खर्च में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके पहले जून में निजी खर्च में इतनी ही वृद्धि हुई थी।
निजी बचत दर जुलाई में लगातार बढ़ी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उपभोक्ता खर्च के प्रति सजग हैं। निजी बचत दर जून के 4.7 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई में 4.9 प्रतिशत हो गई।
फेडरल रिजर्व द्वारा वरीयता प्राप्त महंगाई मापने का पैमाना यानी निजी खपत खर्च (पीसीई) मूल्य सूचकांक में जुलाई में 0.1 प्रतिशत वृद्धि हुई। जून में इसमें 0.2 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।
खाद्य और ऊर्जा को बाहर रखने के बाद पीसीई मूल्य सूचकांक में जुलाई में 0.1 प्रतिशत वृद्धि हुई थी, और जून में भी इसमें इतनी ही वृद्धि हुई थी।
हेडलाइन और कोर पीसीई सूचकांक वर्षो से केंद्रीय बैंक के दो प्रतिशत लक्ष्य से नीचे रहे हैं।
फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष येलेन ने हाल ही में कांग्रेस को बताया था कि तेल की कम कीमतों और रोजगार में जारी वृद्धि के कारण उपभोक्ता खर्च लगातार बढ़ेगा।