नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली पुस्तक मेला के 21वें संस्करण का आगाज शनिवार को हो जाएगा। इस बार पुस्तक मेला का थीम कौशल विकास रखा गया है।
राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में छह सितंबर तक यह पुस्तक मेला चलेगा।
आयोजकों की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, इस वर्ष दिल्ली पुस्तक मेला मुख्यत: युवाओं में कौशल आधारित पेशे और रोजगार अवसर पर केंद्रित होगा।
कौशल विकास थीम के अनुसार पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के लिए कौशल विकास पर केंद्रित पुस्तकें उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा चर्चा-परिचर्चा, कार्यशाला एवं समारोहों का भी आयोजन किया जाएगा।