कोहिमा, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सेना के जवानों ने नागालैंड में पांच आतंकवादियों और एनएससीएन-के एक कार्यकर्ता को मार गिराया।
सेना ने कहा कि त्वेनसांग जिले के नोकलक में चलाए गए अभियान में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग समूह के दो अन्य कार्यककर्ता घायल हो गए।
सेना आतंकवादियों के खिलाफ तब से अभियान चला रही है, जब आतंकवादियों ने चार जून को मणिपुर के चंदेल जिले में सेना के एक काफिले पर धावा बोल दिया था, जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे।
हमले के बाद सैनिकों ने भारत-म्यांमार सीमा पर घुस कर कार्रवाई की थी और कम से कम दो आतंकवादी शिविर नष्ट कर दिए थे।