वेटिकन सिटी, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बाल यौन अपराध के आरोपी पूर्व आर्कबिशप और डोमिनिक गणराज्य में वेटिकन के पूर्व दूत जोजेफ वेसोलोवोस्की का शुक्रवार को निधन हो गया।
सीएनएन ने यह जानकारी दी है। 66 साल के वेसोलोवोस्की चर्च से संबद्ध ऐसे पहले उच्च स्तर के अधिकारी हो सकते थे जिनके खिलाफ बाल यौन अपराध के आरोप में मुकदमा चलता। उन पर अश्लील बाल साहित्य रखने और डोमिनिक गणराज्य में पैपल नुनसिओ यानी वेटिकन के स्थाई राजनयिक प्रतिनिधि रहने के दौरान बच्चों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था।
वेटिकन ने एक बयान में कहा है, “वेटिकन अधिकारियों ने बिना समय गंवाए प्रारंभिक जांच की और पाया कि मौत प्राकृतिक वजहों से हुई है।”
वेसोलोवोस्की के शव के पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया है।
जुलाई में वेसोलोवोस्की के खिलाफ मुदकमे को टालना पड़ा था। वह बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
वेटिकन ने बताया कि वेसोलोवोस्की के मामले में दो साल पहले जांच की गई थी और उन्हें चर्च के पादरी के पद से हटा दिया गया था।
दोषी पाए जाने पर वेसोलोवोस्की को 6 से 10 साल कैद की सजा मिल सकती थी।