कोलकाता, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की प्रशंसा की।
मनीष की पार्टी तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है।
गोयल की प्रभुता को एक ‘ताजा हवा’ करार देते हुए गुप्ता ने कहा, “नीति और योजना के संबंद्ध में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है। हमें इसमें उपभोक्ताओं तथा उपयोगकर्ताओं को शामिल करने की जरूरत है जिससे बिजली क्षेत्र में सुधार हो और यही उन्होंने किया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।”
तृणमूल के नेता और राज्य मंत्री ने गोयल के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, “यह व्यापक तौर पर कहा गया है कि कोल इंडिया को उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है और यही हुआ है। उन्होंने काफी उल्लेखनीय प्रगति की है।”
गुप्ता ने कहा कि सौर ऊर्जा और आर्थिक विकास वृद्धि के बारे में केंद्र सरकार की सोच ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली राज्य सरकार की सोच से मिलती है।
उन्होंने कहा कि भूटान जल विद्युत परियोजनाओं के लिए भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार हो सकता है।