काहिरा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मिस्त्र के बेहिरा प्रांत में सोमवार को हुए बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 27 घायल हो गए।
एक मीडिया रपट से यह जानकारी मिली है।
अल अहरम ऑनलाइन की रपट के अनुसार यह बम धमाका एक चलती बस में हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी शामिल थे। यह बस बेहिरा के एक गांव जा रही थी।
उल्लेखनी है कि यह बम धमाका इस्लामिक राज्य से संबंद्ध, अंसर बेइत अल-मकदीस आतंकवादी संगठन ने किया है।