काबुल, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानी सुरक्षा बलों ने सारीपुल प्रांत के कोहिस्तान जिले पर शनिवार को फिर से नियंत्रण कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांत के गवर्नर अब्दुल जब्बार हकबीन ने कहा, “सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जिले पर फिर से नियंत्रण कर लिया और तालिबान आतंकवादी वहां से भाग खड़े हुए।”
हकबीन ने कहा कि जारी अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए हैं और नौ अन्य घायल हो गए हैं। तीन सुरक्षा बलों को भी इस दौरान चोट आई है।
तालिबान आतंकवादियों ने दो दिन पूर्व कोहिस्तान जिले पर कब्जा कर लिया था।