इससे पहले भी आजादी की सालगिरह के दिन एक अपराधी ने कक्षा पांचवीं की एक छात्रा की अस्मत लूटी थी।
पुलिस के मुताबिक, ललपुरा थाना क्षेत्र के उजनेड़ी गांव में एक पांच साल की बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी। तभी गांव के ही एक दबंग ने उसे दबोच लिया और जानवर वाले बाड़े में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों और गांववालों को जब इस वारदात की जानकारी हुई तो वे पीड़ित बच्ची को थाने लाए। घटना की तहरीर देकर परिजनों ने गांव के ही शीलू सिंह को नामजद किया है।
बच्ची को मेडिकल परीक्षण और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इस जघन्य घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले आजादी की सालगिरह के दिन कुरारा स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने कक्षा पाचवीं की एक छात्रा गई थी। कार्यक्रम के बाद वह घर लौट रही थी तभी दिनदहाड़े थाना कुरारा के निकट एक अपराधी ने मासूम छात्रा को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्रा की हालत अभी भी खराब है।