सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
झांसी के करारी स्टेशन के नजदीक ट्रेन से एक वृद्ध की गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही झांसी जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर थाने आ गई, जहां उसकी मसीहागंज निवासी 65 वर्षीय बाबू लाल के रूप में शिनाख्त की गई।
मृतक के भतीजे राजेंद्र ने शिनाख्त करने के बाद बताया कि उसके चाचा बाबू लाल रेलवे में गैंगमैन के पद पर काम करते थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी ग्वालियर के नूरा बाद में थी। वहीं से ड्यूटी कर वह झांसी आ रहे थे।
ग्वालियर के लिए रवाना होने के बाद जब बाबू लाल काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी, उसी दौरान उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।