नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को मशविरा दिया कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज का यहां हुर्रियत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करना ‘उचित नहीं होगा।’
केंद्र सरकार की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब यहां 23-24 अगस्त को दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता होने जा रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “भारत ने पाकिस्तान को कल (गुरुवार) मशविरा दिया कि सरताज अजीज का भारत में हुर्रियत प्रतिनिधियों से मिलना उचित नहीं होगा।”
उन्होंने लिखा, “ऐसी मुलाकात आतंकवाद का मिलकर सामने करने के ऊफा समझौते की भावना और निष्ठा के अनुरूप नहीं होगी।”
प्रवक्ता ने लिखा, “हमने एनएसए स्तरीय वार्ता के लिए हमारे प्रस्तावित एजेंडे की पुष्टि करने की भी मांग की है। इस एजेंडे से पाकिस्तानी पक्ष को 18 अगस्त, 2015 को अवगत करा दिया गया था।”
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने 23 अगस्त को होने वाली वार्ता से पहले कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को मुलाकात के लिए बुलाया है। इनमें सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के नेता और यासीन मलिक एवं नईम खान जैसे अन्य अलगाववादी नेता भी शामिल हैं।