सिचुआन के प्रांतीय भूकंप विज्ञान प्रशासन ने बताय कि इनमें 5,000 से अधिक भूकंप विज्ञान केंद्रों का निर्माण और मौजूदा केंद्रों में सुधार, भूकंप की पूर्व चेतावनी को लेकर एक राष्ट्रीय केंद्र और 31 स्थानीय शाखाओं की स्थापना शामिल है।
सिचुआन चूंकि भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए यहां 471 भूकंप पूर्व चेतावनी केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
इस परियोजना के तहत भूकंप आने के दो से पांच मिनट के भीतर ही रिक्टर स्केल पर पांच या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप के झटकों को मापा जा सकेगा। साथ ही 15 मिनट के भीतर यह पता लगाया जा सकेगा कि भूकंप का प्रभाव किन-किन क्षेत्रों में हुआ है और 30 मिनट के भीतर हताहतों की स्थिति और आर्थिक क्षति का पता लगाया जा सकेगा।
यदि 5.5 या इससे अधिक तीव्रता का भूकंप आएगा तो पूर्व चेतावनी सेवा केंद्र सक्रिय हो जाएगा।
इन परियोजनाओं से प्रांत में भूकंप विज्ञान केंद्रों की संख्या में वृद्धि होगी और भूकंप निगरानी प्रणाली में सुधार होगा।
भूकंप का जल्द से जल्द पता लगाने की प्रणाली से भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र का पता लगाने, आपदा के प्रभाव, बचाव और राहत कार्यो में मदद मिलेगी।