नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। मानसून में आकर्षक और सहज दिखने के लिए ज्यादा मेकअप न करें और काजल एवं मस्कारा लगाने से बचें।
ओरिफ्लेम इंडिया कंपनी की सौंदर्य एवं मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर ने कम से कम मेकअप कैसे किया जाए, इसके तरीके बताए हैं :
-अच्छा सनस्क्रीन लगाना हमेशा फायदेमंद रहता है, क्योंकि यह दिन के दौरान आपकी त्वचा को हर तरह के नुकसान से बचाता है। कम मेकअप के लिए हल्का आई लाइनर लगाएं। काले की बजाय भूरे रंग का आई लाइनर लगाएं। अगर मस्कारा लगाना ही हो, तो वाटर प्रूफ लगाएं। यह उमस या गर्मी में पसीने के साथ नहीं बहेगा। दिन में चमकरहित ब्लश अच्छा रहता है। हल्की गुलाबी या गहरी गुलाबी लिपस्टिक लुक में चार चांद लगा सकती है।
-फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर है, क्योंकि इसमें एसपीएफ, फाउंडेशन, पाउडर और प्रिमर सभी कुछ होता है। मसलन, यह एक ऑल-इन-वन मॉश्चराइजर है।
-मानसून में डार्क मेकअप से बचें। इस मौसम के लिहाज से स्मोकी आईज (कजरारी आंखों) मेकअप बिल्कुल ठीक नहीं है।
-मानसून में लिप ग्लॉस का प्रयोग न करें। इस मौसम में वे चिपचिपाहट का अहसास कराती हैं, जिससे असहज महसूस होता है।