एथेंस, 20 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रीस को तीसरे बेलआउट कार्यक्रम के तहत कर्ज की पहली किस्त गुरुवार को ठीक समय पर मिल गई। इस कारण वह अपने एक अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाता को एक महत्वपूर्ण भुगतान समय सीमा की बिल्कुल आखिरी घड़ी में कर पाने में सफल रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ग्रीस की सरकारी समाचार एजेंसी एएमएनए के हवाले से कहा कि यूरोपीय सहयोग प्रणाली (ईएसएम) द्वारा बुधवार शाम को 86 अरब यूरो (96 अरब डॉलर) के तीसरे बेलआउट समझौते पर स्वीकृति की मुहर लगा देने के बाद (ग्रीस को) कज की 26 अरब यूरो की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
इस किस्त में से करीब 13 अरब यूरो की राशि बैंक ऑफ ग्रीस के विशेष खाते में डाल दी गई, ताकि यूरोपीय केंद्रीय बैंक के 3.4 अरब यूरो कर्ज, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के 2.2 अरब यूरो कर्ज और ईएसएम के सात अरब यूरो कर्ज का स्वत: भुगतान हो जाए।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक को भुगतान की आखिरी समय सीमा गुरुवार थी।
किस्त की शेष राशि में से 10 अरब यूरो का उपयोग ग्रीस के बैंकों में पूंजी निवेश के लिए किया जाएगा। शेष एक अरब यूरो से सरकार निजी क्षेत्र की बकाया देनदारी का भुगतान करेगी।