राजधानी में अगले कुछ सप्ताह में दो बड़े आयोजन होने वाले हैं। 22-30 अगस्त के बीच विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जबकि तीन सितंबर को द्वितीय विश्व युद्ध विजय परेड का आयोजन होगा।
प्रतिबंध से लगभग 80 फीसदी आधिकारिक व्यापार वाहन भी प्रभावित होंगे।
बीजिंग में बीते साल एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपीईसी) की बैठक के दौरान भी इसी नीति का इस्तेमाल किया गया था, जो काफी सफल रहा था।
सोशल नेटवर्किं ग साइट वीबो पर गुरुवार सुबह एक उपयोगकर्ता सन्नी जेम ने लिखा, “सीबीडी इलाके में यातायात न देखकर मुझे काफी हैरानी हुई। मुझे हालांकि बाद में इसका अहसास हुआ कि आज प्रतिबंध का पहला दिन है।”
बीजिंग यातायात प्रबंधन ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, आम दिनों की तुलना में गुरुवार को सुबह 7.30 बजे तक अधिकांश सड़कों पर यातायात की कोई समस्या नहीं पैदा हुई।
बीजिंग ने 20 अगस्त से तीन सितंबर तक ड्रोन, मॉडल विमान, मानव रहित बैलून, ग्लाइडर्स सहित छोटे विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। इस अवधि के दौरान एक हजार मीटर की ऊंचाई और 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरने वाले किसी भी चीज की बिक्री पर रोक लगा दी है।
सैन्य परेड का एक रिहर्सल रविवार सुबह किया गया।