बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने गुरुवार को रिवर्स रिपर्चेज समझौते (रेपो) के जरिए प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों और ब्रोकरेज कंपनियों में 120 अरब युआन (करीब 19 अरब डॉलर) तरलता और बढ़ाई।
पीबीओसी ने मंगलवार को भी लगभग इतनी ही तरलता का संचार किया था, जो जनवरी 2014 के बाद किसी भी एक दिन बढ़ाई गई सर्वाधिक तरलता थी।
रिवर्स रेपो के तहत पीबीओसी प्रमुख बैंकों और ब्रोकरेज कंपनियों की प्रतिभूतियां खरीदता है, जिसे भविष्य में बेचा जा सकता है। बाजार में तरलता घटने पर इस प्रक्रिया के जरिए पीबीओसी बाजार में तरलता बढ़ा सकता है।
रिवर्स रेपो के जरिए पीबीओसी ने इस सप्ताह बाजार में शुद्ध 150 अरब युआन तरलता बढ़ाई है। केंद्रीय बैंक ने एक सप्ताह पहले भी पांच अरब युआन तरलता का संचार किया था।
इसके अलावा पीबीओसी ने बुधवार को भी मीडियम-टर्म लेंडिंग फैसिलिटी के जरिए बाजार में 110 अरब डॉलर की अतिरिक्त तरलता बढ़ाई थी। मीडियम-टर्म लेंडिंग फैसिलिटी के तहत वाणिज्यिक बैंक अपनी प्रतिभूति धरोहर रखकर केंद्रीय बैक से कर्ज ले सकते हैं।
विदेशी मुद्रा विनिमय के लिए नवीन युआन कोष का आकार घटाने और युआन के अवमूल्यन से बाजार में तरलता घट गई थी।
विश्लेषकों के मुताबिक केंद्रीय बैंक का यह कदम जरूरी था। उन्होंने और अधिक मजबूत कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई।
शेनवान होंगियुआन सिक्योरिटीज ने अपनी एक शोध रिपोर्ट में कहा कि यदि तरलता की कमी आगे भी बनी रही, तो पीबीओसी वाणिज्यिक बैंकों के लिए केंद्रीय बैंक में अनिवार्य तौर पर जमा की जाने वाली राशि के अनुपात को घटाने से भी नहीं चूकेगा, ताकि अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव को टाला जा सके।
जेपी मोर्गन चाइना के मुख्य अर्थशास्त्री झू हैबिन ने कहा कि तीसरी तिमाही में ब्याज दर में कटौती से अधिक इस अनुपात में कटौती किए जाने की अधिक उम्मीद है।