बैंकाक, 20 अगस्त (आईएएनएस)। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने गुरुवार को कहा कि कैबिनेट फेरबदल की सूची का राजा ने समर्थन किया है, लेकिन उसका प्रकाशन अभी तक नहीं किया गया है।
बैंकाक पोस्ट की रपट में प्रयुत के हवाले से कहा गया है कि अभी तक इस सूची को शाही थाई सरकार की वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है। इस सूची में 20 मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है और 10 नए कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया है।
कैबिनेट फेरबदल की सूची 11 अगस्त को पूरी हो गई थी, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि मौजूदा कैबिनेट में फेरबदल किस प्रकार किया गया या सूची कब राजा भूमिबोल अदुल्यदेज को भेजी गई।
सूची के मुताबिक, नए कैबिनेट में जिन मंत्रियों को शामिल नहीं किया गया है, उनमें उप प्रधानमंत्री प्रिदीयाथोनज्र्ञ देवाकुला को छोड़कर बाकी सभी ने प्रधानमंत्री का सलाहकार बनने के लिए सहमति जता दी है।
बताया जा रहा है कि इस सूची को बाद में दिन में जारी किया जाएगा।