वाशिंगटन, 20 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में एक भारतवंशी छात्र की हत्या करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ मियामी-डेड सर्किट अदालत में सुनवाई शुरू हो गई।
समाचार पत्र मियामी हेराल्ड की एक रपट के मुताबिक, जोनासन सिमन पर सितंबर 2009 में कहासुनी के बाद 15 वर्षीय एक छात्र जेसन महाराज की हत्या का आरोप है। उसे सुनियोजित हत्या व हत्या का प्रयास के तहत आरोपित किया गया है।
अभियोजन पक्ष ने बुधवार को कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने सिमन की पहचान की है, जो महाराज की हत्या के बाद वहां देखा गया। गिरफ्तारी के समय उसने पैंट पहन रखा था और कंधे पर एक बैकपैक रखा हुआ था, जो हत्या के वक्त सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारे की तरह दिख रहा है।
मियामी-डेड के असिस्टैंट स्टेट अटॉर्नी जोनाथन बोर्स्ट ने न्यायाधीशों से कहा कि सिमन ने महाराज को गोली मारी और उसके ऊपर चढ़कर उसके शरीर पर कई और गोलियां दागी।
उन्होंने कहा, “यह हिंसक और क्रूर है।”
वहीं सिमन के बचाव वकील स्कॉट मिलर ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या के लिए जिम्मेदार जिस अश्वेत युवक की पहचान की है, वह गलत है। उन्होंने दलील दी कि कोई निर्णायक डीएनए नहीं है, जिसके आधार पर यह कहा जाए कि सिमन वारदात में शामिल था।
मियामी-डेड सर्किट न्यायालय के न्यायाधीश डेन्निस मर्फी के समक्ष सुनवाई गुरुवार को जारी रही।