बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) के अध्यक्ष क्रेग रीडी ने कहा है कि एक स्वतंत्र आयोग (आईसी) ने जर्मनी और ब्रिटेन की मीडिया द्वारा एथलेटिक्स पर लगाए गए डोपिंग के व्यापक आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रिचर्ड पाउंड, रिचर्ड मैक्लारेन और गुंटर यंगर वाले जांच आयोग को जर्मनी के प्रसारक एआरडी द्वारा लगाए गए ताजा आरोपों के जांच की अनुमति भी दी गई है।
बीजिंग विश्व चैम्पियनशिप से ठीक पहले वाडा द्वारा मान्यता प्राप्त बीजिंग के लैब का दौरा करने आए रीडी ने कहा, “आईसीसी ने दो सप्ताह पहले दोबारा लगाए गए आरोपों की भी जांच शुरू कर दी है।”
रीडी ने कहा, “जांच की शुरुआत हो चुकी है और जांच में वाडा के विशेषज्ञ आईएएएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हम जल्द ही जांच पूरा कर लेंगे।”
ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ और जर्मनी के प्रसारक एआरडी/डब्ल्यूडीआर ने महीने की शुरुआत में कहा था कि उन्हें आईएएएफ द्वारा करवाए गए 5,000 खिलाड़ियों की डोपिंग जांच के 12,000 रक्त परीक्षण के परिणाम मिले हैं।
दोनों मीडिया समूहों ने आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक रॉबिन पैरिसोट्टो से मिले उन आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए कहा है।
संडे टाइम्स और एआरडी की रपटों में कहा गया है कि उन्हें मिले आंकड़ों के अनुसार, 800 मीटर से मैरथान तक की स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले 800 खिलाड़ियों के रक्त नमूनों के परिणाम वाडा मानक पर खरे नहीं उतरते।