नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात से बेहद दुखी हैं कि केंद्र द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धन्यवाद तक नहीं दिया।
रवि शंकर प्रसाद ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले पर संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए विशेष पैकेज (1.25 लाख करोड़ रुपये) की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक पैकेज की घोषणा पर नीतीश कुमार द्वारा केंद्र को धन्यवाद न दिए जाने से मुझे बेहद अफसोस हुआ है।”
उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री बीते दो साल से राज्य के लिए पैकेज की मांग कर रहे थे। अब सभी बिहारी खुश हैं।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की।
मंत्री ने कहा कि बिहार के 21 जिलों की सिफारिश राज्य सरकार ने की है, जिन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “यह विशेष राज्य का दर्जा ही है। यदि वह (नीतीश कुमार) इसे पढ़ेंगे तो समझ जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “विशेष पैकेज पर मोदी कोई राजनीति नहीं कर रहे। बिहार के लिए विशेष पैकेज बिहार के विकास को सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की अभिव्यक्ति है। पूर्वी भारत को विकसित करने के लिए यह व्यापक योजना का हिस्सा है।”