पटना, 20 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबूधाबी के दौरे के क्रम में वहां की सबसे बड़ी मस्जिद में जाने पर गुरुवर को तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश की मस्जिदों में भी जाना चाहिए।
पटना में एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम में लालू ने कहा, “प्रधानमंत्री दुनिया को दिखाने के लिए अबूधाबी की मस्जिद में तो गए, लेकिन अपने देश की मस्जिदों में नहीं जा रहे हैं। उन्हें देश की मस्जिदों में भी जाना चाहिए और पश्चाताप करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि जब वोट मांगने का वक्त आता है, तब मस्जिद की याद आती है और जब मामला ठंडा पड़ जाता है तो ऐसे लोगों को सिर्फ मंदिर याद आती है।
केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना की रिपोर्ट छुपाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जारी नहीं कर सरकार गरीबों का हक मार रही है। जनगणना की रिपोर्ट जारी होने पर पिछड़े लोगों की सच्चाई सामने आएगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बिहार में राजद के शासनकाल को ‘जंगलराज’ कहे जाने पर लालू ने आपत्ति जताते हुए कहा, “जिस वक्त समाज के उपेक्षितों, गरीबों और पिछड़ों को सिर उठाकर चलने का मौका मिला, उस दौर को अब जंगलराज कहा जा रहा है, परंतु राजद गरीबों और पिछड़ों के लिए लड़ता रहा है और लड़ता रहेगा।”
उन्होंने कहा कि अब बिहार के विकास के लिए विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। यहां के लोगों को सही हक अब तक नहीं मिला है।