बीजिंग में हानिकारक रसायनों से जुड़े 2,536 कारोबार हैं, जिसमें तरल अमोनिया, मिथेन और तरल क्लोरीन जैसे विषाक्त रसायन शामिल हैं। इन्हें मुख्य रूप से फांगशान, दाक्सिंग और तोंगझू जैसे उपनगरीय जिलों में रखा गया है।
बीजिंग में 49 उद्यम हैं, जहां विषाक्त रसायनों का उत्पादन होता है। ये उद्यम मेंतोगू, पिंगू और हुएरो के अतिरिक्त सभी जिलों और काउंटी में हैं।
कुल 2,487 कंपनियां विषैले रसायन खरीदती और बेचती हैं, जिसमें 33 तेल टैंक, 1,030 गैस स्टेशन और अति विषैले रसायनों का कारोबार करने वाली 64 कंपनियां शामिल हैं।
सरकार का कहना है कि वह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हानिकारक रसायनों के प्रबंधन में सुधार को लेकर कदम उठाएगी।
तिआनजिन के एक गोदाम में पिछले सप्ताह बुधवार को दो विस्फोट हुए थे। इस गोदाम में हजारों टन मात्रा में विषैले रसायन रखे हुए थे, जिसमें 700 टन सोडियम सायनाइड भी था। इस घटना में 114 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।