पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के समाचार पत्र ‘पीएलए डेली’ के मुताबिक, पीएलए के चार मुख्यालयों जनरल स्टाफ मुख्यालय, जनरल पॉलिटिकल विभाग, जनरल लॉजिस्टिक्स विभाग और जनरल आर्मामेंट विभाग ने सुरक्षा जांच के लिए संयुक्त परिपत्र जारी किया है। चारों प्रशासनों ने सुरक्षा जांच के संदर्भ में रविवार को विचार-विमर्श भी किया था।
सेना और सशस्त्र पुलिस बल को हथियारों, गोला-बारूदों, ईंधन, रसायनों, विस्फोटकों और विषाक्त सामग्री गोदामों की पूर्ण जांच के आदेश दिए गए हैं।
इसमें तिआनजिन विस्फोट से सीख लेते हुए भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने और इन्हें रोकने के लिए सुरक्षा के मजबूत कदम उठाने के लिए सैनिकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई है।
परिपत्र के मुताबिक, सभी शीर्ष अधिकारियों को जांच एवं निरीक्षण में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेना चाहिए और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, सेना को बेहतर योजनाएं तय करनी चाहिए, ताकि आपातकाल में ऐसी समस्याओं से निपटा जा सके। इसके लिए अभ्यास भी बढ़ाया जाना चाहिए।