कोलंबो, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चायकाल तक तीन विकेट पर 206 रन बना लिए हैं।
लोकेश राहुल 98 और रोहित शर्मा 17 रनों पर नाबाद हैं। राहुल ने 174 गेदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया है। वह तथा रोहित चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़ चुके हैं।
भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट पर 97 रन बनाए थे। भोजनकाल और चायकाल तक भारत ने कप्तान विराट कोहली (78) के रूप में एक विकेट गंवाया। कोहली 176 के कुल योग पर रंगना हेराथ की गेंद पर आउट हुए।
कोहली ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 107 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मुरली विजय खाता खोले बगैर धम्मिका प्रसाद का शिकार हो पवेलियन लौट गए। वह पगबाधा करार दिए गए।
प्रसाद ने पांचवें ओवर में अजिंक्य रहाणे (4) को दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच करा भारत को दूसरा झटका जल्द ही दे दिया।
राहुल और कोहली ने हालांकि शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहले सत्र में भारत को फिर कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
तीन मैचों की श्रृंखला में पहला टेस्ट गंवाकर भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। यह मैच दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई मैच भी है।