जर्मनी के वित्त मंत्री फोक्सगैंग स्कॉउबल ने कहा कि ताजा बेलआउट ग्रीस के लिए एक अवसर है। ग्रीस को इसका बेहतर उपयोग कर एक नई शुरुआत करनी चाहिए।
समझौते के पक्ष में 454 सांसदों ने मतदान किया। 113 ने इसका विरोध किया, जबकि 18 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
इससे ग्रीस को 86 अरब यूरो (95.12 अरब डॉलर) कर्ज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रीस को भुगतान संकट से बचने के लिए इस राशि की अत्यधिक जरूरत है।
जर्मनी ने इससे पहले 2010 के बाद ग्रीस को कुल 240 अरब यूरो के दो बेलआउट में सर्वाधिक योगदान किया है।
अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं के साथ बेलआउट के लिए हुए समझौते के तहत ग्रीस को किफायत और सुधार के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। इसके तहत सरकारी खर्च में कटौती करनी होगी, कर बढ़ाना होगा, पेंशन में कटौती करनी होगी और कुछ सरकारी संपत्तियों को निजी क्षेत्र में बेचना होगा।
पिछले पांच साल में समुचित सुधार करने में ग्रीस की असफलता को देखते हुए कई सांसदों ने इसमें संदेह जताया कि इस बार भी ग्रीस शर्तो को पूरा कर पाएगा। बुधवार को हुए मतदान में मर्केल के कंजर्वेटिव सीडीयू/सीएसयू गठबंधन के 63 सांसदों ने विपक्ष के साथ मिलकर समझौते के विरोध में मतदान किया। करीब एक महीने पहले 60 सांसदों ने ग्रीस के साथ बात करने का भी विरोध किया था।