नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करने वाले भारत के दीपक जोशी को अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में पदोन्नत कर दिया।
पिछले महीने नीदरलैंड्स में हुई अंडर-21 वोल्वो इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए एफआईएच ने यह फैसला किया।
जोशी ने सेल नेशनल कॉलेज चैम्पियनशिप-2012 से अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की। इसी वर्ष के शुरू में केरल में हुए 35वें राष्ट्रीय खेलों में भी उन्होंने अंपायरिंग की।
नेशनल चैम्पियनशिप में भी वह लगातार अंपायरिंग करते रहे हैं।
27 वर्षीय दीपक उत्तराखंड के हॉकी खिलाड़ी रहे और 2007 से 2010 के बीच बतौर खिलाड़ी हॉकी में सक्रिय रहे।
हॉकी से बतौर खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद दीपक जोशी ने 2011 में पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान से स्पोर्ट्स कोचिंग में डिप्लोमा किया और 2012 से अंपायरिंग करने लगे।
इस समय वह दिल्ली हॉकी के नियमित कोच हैं।
हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग की मंजूरी पाने वालों में जोशी भी शामिल हो गए।
उनसे पहले 24 वर्षीया दीपा को महिला हॉकी में अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में पदोन्नति मिली थी। दीपक और दीपा सहित भारत के कुल 13 अंपायर (9 पुरुष, 4 महिला) अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी के अंपायर हैं, जो एफआईएच की प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग कर रहे हैं।
एफआईएच के सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, “हॉकी इंडिया के लिए यह एक और उपलब्धि के समान है। दीपक अपने काम को लेकर बेहद पेशेवर हैं और उनकी लगातार कठिन मेहनत ने उन्हें इस पारितोषिक का हकदार बनाया।”