गोबोर्नी, 19 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के एक क्षेत्रीय गुट ने मंगलवार को ब्रिटेन से चागोस (फेहन्द्वीप) द्वीपसमूह में अवैध कब्जे को खत्म कर उसे मॉरीशस को लौटाने के लिए कहा।
बोत्सवाना की राजधानी गोबोर्नी में अफ्रीकी राष्ट्रों के प्रमुखों के एक सम्मेलन के बाद एक दक्षिण अफ्रीकी विकास समुदाय ने बयान जारी कर कहा, “द्वीपों के बगैर अफ्रीका की राजनीतिक स्वतंत्रता पूर्ण नहीं होती।”
सन् 1965 में मॉरीशस को आजाद करने के बाद ब्रिटेन ने हिंद महासागर में मौजूद द्वीपों के समूह चागोस द्वीप समूह को मॉरीशस से अलग कर दिया था।
मॉरीशस आज भी इस द्वीप पर अपना अधिकार जताता है।