वाशिंगटन, 19 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका ने आतंकवाद को साझा चुनौती करार देते हुए भारत और पाकिस्तान सहित सभी देशों को इस खतरे से मिलजुलकर लड़ने का सुझाव दिया है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी के हालिया दुबई दौरे के दौरान आतंकवाद पर की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री को ‘अपने देश और उसके लोगों की सुरक्षा की फिक्र करने का पूरा अधिकार है।’
मोदी ने अपने दुबई दौरे के दौरान दाऊद इब्राहम जैसे आतंकवादियों के सभी ठिकाने बंद करने का आह्वान किया था। किर्बी ने मोदी के इस आह्वान के संदर्भ में कहा, “हम सभी और क्षेत्र में मौजूद हमारे सभी सहयोगी वाकिफ हैं कि आतंकवाद एक साझा चुनौती और इससे लड़ाई साझा जिम्मेदारी है।”
यह पूछे जाने पर कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के कितने वांछित आतंकवादी पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं? किर्बी ने कहा कि ‘उन्हें उनकी संख्या का कोई अंदाजा नहीं है।’