बीते सप्ताह हुए दोहरे विस्फोट के मद्देनजर इसकी आशंका थी कि विस्फोट के बाद हवा में मिले धुएं में मौजूद जहरीले तत्व बारिश के साथ जमीन पर आ जाएंगे, जिससे प्रदूषण की समस्या और विकराल हो जाएगी।
तिआनजिन में खतरनाक रसायनों के भंडारण वाले एक गोदाम में 12 अगस्त को दोहरा विस्फोट हुआ था, जिसमें 114 लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 अन्य लापता हैं। विस्फोट के बाद मंगलवार को पहली बार बारिश हुई।
विस्फोट स्थल के आसपास मंगलवार को वायु की लगातार जांच की जा रही थी, क्योंकि डर था कि अगर बारिश हुई, तो यह सोडियम सायनाइड (गोदाम में भंडारित रसायनों में से एक) से प्रतिक्रिया कर जहरीला गैस उत्पन्न कर सकती है।
तिआनजिन ब्यूरो ऑफ एन्वायरन्मेंटल प्रोटेक्शन के प्रमुख अभियंता बाओ जिंगलिंग ने कहा कि विस्फोट स्थल से सात किलोमीटर के दायरे में एकत्र बारिश के नमूनों में सायनाइड नहीं पाया गया है।
विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद 18 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी मंगलवार को अधिक सायनाइड की जानकारी नहीं दी। सोमवार को भी यही स्थिति रही, जबकि 40 में से आठ निगरानी केंद्रों में पानी में सायनाइड का स्तर सुरक्षा मानकों से अधिक पाया गया।
बारिश के बाद जमीन पर सफेद झाग की रपटों पर प्रतिक्रिया करते हुए बाओ ने कहा कि जिस जगह से झाग पाए जाने की खबर आई है, वहां मिट्टी तथा भूमिगत जल की जांच की गई है, जिसमें अत्यधिक सायनाइड नहीं पाया गया।
अधिकारी ने कहा, “कल मैं बारिश में 10 मिनट तक भीगता रहा। लेकिन मुझे कोई परेशानी महसूस नहीं हुई।”