न्यूयार्क, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बेहतर आवासीय आंकड़े और चीन के शेयर बाजारों में गिरावट से अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूती रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाऊ जोंस औद्योगिक औसत 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 17,511.34 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 2,096.92 पर बंद हुआ। नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 5,059.35 पर बंद हुआ।
चीन के शेयर बाजारों में मंगलवार को शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 6.15 फीसदी गिरावट के साथ 3,748.16 पर बंद हुआ था।
आर्थिक मोर्चे पर मंगलवार को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अमेरिका के ‘हाउसिंग स्टार्ट्स’ के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे। जुलाई में निजी क्षेत्र में शुरू होने वाली आवासीय परियोजनाओं की संख्या सालाना आधार पर 12,06,000 रही, जो अक्टूबर 2007 के बाद सर्वाधिक है।
यह आंकड़ा जून के संशोधित 12,04,000 से 0.2 फीसदी और जुलाई 2014 के 10,95,000 से 10.1 फीसदी अधिक है।
बुधवार को फेडरल रिजर्व पिछली समीक्षा बैठक के ब्योरे जारी करेगा, जिस पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं, क्योंकि इससे यह अनुमान लगाने में कुछ सुविधा होगी कि नीतिगत दरों में वृद्धि कब की जा सकती है।
वालस्ट्रीट में भय का मूल्यांकन करने वाला सीबीओई वोलैटिलिटी इंडेक्स 5.91 फीसदी मजबूत होकर मंगलवार को 13.79 पर बंद हुआ।