पिछले वर्ष 19 मार्च को शुरू की गई जांच में यह बात सामने आई कि जापान और अमेरिका की डंपिंग गतिविधियों से चीन के ऑप्टिकल फाइबर उत्पादकों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है।
मंत्रालय ने जापान एवं अमेरिका से फाइबर आप्टिक्स आयात करने वाली घरेलू कंपनियों से एंटी-डंपिंग शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा। यह शुल्क सीमा शुल्क के आठ फीसदी से 41.7 फीसदी तक होगा।
मंत्रालय के इस कदम से हार्मोनाइजेशन सिस्टम कोड (एचएस-कोड) 70022010 वाले उत्पाद प्रभावित होंगे, लेकिन 60 मिलीमीटर से कम व्यास वाले उत्पादों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ऑप्टिकल फाइबर प्रीफार्म शीशे की एक वस्तु होती है, जिसका इस्तेमाल ऑप्टिकल फाइबर के निर्माण में होता है।