मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। जूही चावला ने ‘गुलाब गैंग'(2014) फिल्म में सुमित्रा देवी की नकारात्मक भूमिका निभा अपनी ‘चुलबुली और छुईमुई’ अभिनेत्री की छवि तोड़ी है। वह कहती हैं कि अगर नकारात्मक भूमिकाएं अलग तरह की होंगी, तो वह उन्हें आगे भी निभाना पसंद करेंगी।
जूही ने यहां कहा, “मैं और नकारात्मक भूमिकाएं निभा चाहूंगी। मैं एक बार फिर कुछ हटकर करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं ‘गुलाब गैंग’ के अनुभव के बादनकारात्मक भूमिकाओं को लेकर थोड़ी मीनमेख निकालने वाली हो गई हूं। अगला नकारात्मक किरदार सुमित्रा देवी की भूमिका से ज्यादा सशक्त और हटकर होना चाहिए।”
जूही (47) ने अपने अब तक के करियर में ज्यादातर ‘कयामत से कयामत तक’, ‘बोल राधा बोल’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘डर’, ‘इश्क’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘भूतनाथ’ जैसी फिल्मों में रोमांटिक भूमिकाएं निभाई हैं।
‘गुलाब गैंग’ के जरिये जूही को पहली बार ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का मौका मिला। जूही की अगली फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ है।