अगरतला, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दो घायल भारतीय जवान सौंप दिए हैं। पुलिस ने यहां बुधवार को बताया कि इन जवानों का बांग्लोदशी तस्करों ने अपहरण कर लिया था।
बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को एक नियमित गश्त के दौरान कुछ बांग्लादेशी तस्करों को चुनौती दी और उनका पीछा किया। जवानों ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ आए तस्करों ने दो बीएसएफ जवानों पर काबू पा लिया और उन्हें बांग्लादेश की सीमा में ले गए।
एक बीएसएफ कांस्टेबल उनके चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहा और घटना की सूचना बीएसएफ बीओपी (सीमा चौकी) को दी।
पुलिस प्रवक्ता उत्तम कुमार भौमिक ने आईएएनएस को बताया, “बीएसएफ और बीजीबी के अधिकारियों के बीच हुई एक फ्लैग मीटिंग के बाद मंगलवार रात दो घायल जवानों को बीएसएफ को सौंप दिया गया। बीएसएफ अधिकारियों को अभी पुलिस अधिकारियों को इस घटना से संबंधित जानकारी देनी बाकी है।”
घटना अगरतला और बांग्लादेश के कोमिला शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर सेपहिजाला जिले के बालेरढ़ेपा में हुई।
अनाधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ के घायल जवान मुकेश कुमार (34) और मीर इस्लाम (37) को सीमा सुरक्षा बल को सौंपने से पूर्व उपचार के लिए कोमिला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बीएसएफ अधिकारियों ने अपने घायल जवानों को जल्द से जल्द लौटाने के लिए बीजीबी से संपर्क किया था।