उज्जैन, 19 अगस्त (आईएएनएस)। नागपंचमी (बुधवार) के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट मंगलवार देर रात विशेष पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए। यहां हजारों की संख्या श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के कपाट साल में एक बार नागपंचमी पर 24 घंटे के लिए खोले जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने से हर दुख से मुक्ति मिल जाती है। यह मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के सबसे ऊपरी तल पर स्थित है। इस मंदिर में 11वीं शताब्दी की मूर्ति स्थापित है, जो नेपाल से लाई गई थी। मंदिर के अगले हिस्से में नाग पर विराजमान भगवान शिव की एक मूर्ति है।
मंदिर में मंगलवार देर रात पहले महानिर्वाणी अखाड़े के महंत ने विशेष पूजा-अर्चना की। उसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। देर रात शुरू हुआ दर्शनों का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिए कतार में लग अपनी बारी आने का इंतजार किया। मंदिर के कपाट बुधवार रात तक खुले रहेंगे।