नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मगंलवार को नाइजीरिया में बंदी बनाए गए 11 भारतीय नागरिकों के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अबुजा स्थित भारतीय दूतावास को सारे जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्यसभा सासंद रिताब्रत बनर्जी ने पिछले सप्ताह सुषमा को चिट्ठी लिखकर बंदी बनाए गए 11 भारतीय नागरिकों के मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।
सभी भारतीय नागरिकों को नाइजीरिया की समुद्री सीमा में प्रवेश करने के बाद पिछले वर्ष गिरफ्तार कर लिया गया था।
सभ 11 भारतीय नागरिक एक भारतीय पोत कंपनी के कर्मचारी हैं।
गिरफ्तार भारतीय नागरिकों के परिवार वालों ने विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को याचिका भेज इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।