मथुरा, 17 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। वाराणसी से शुरू हुई डेजर्ट सफारी 18 अगस्त को मथुरा पहुंचेगी।
मथुरा, 17 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। वाराणसी से शुरू हुई डेजर्ट सफारी 18 अगस्त को मथुरा पहुंचेगी।
सेना की सप्त शक्ति कमांड की अगुवाई में स्ट्राइक वन कोर द्वारा 16 से 30 अगस्त तक आयोजित हो रही यह डेजर्ट सफारी 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में होते हुए नई दिल्ली पहुंच कर समाप्त होगी।
डेजर्ट सफारी का उद्देश्य देश के उन महान पुत्रों को सम्मान देना है जो देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इसके साथ ही सफारी द्वारा देश में आपसी भाइचारे और सौहार्द को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
सफारी में भागीदारी करने वाले सैन्य अफसर और सैनिक विभिन्न सैन्य छावनियों के युद्ध स्मारकों में पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही वे स्कूलों और कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों और युवाओं को 1965 के युद्ध में सेना की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे।
साथ ही युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।