Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बिहार के लिए 1़25 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित (लीड-2) | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार के लिए 1़25 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित (लीड-2)

बिहार के लिए 1़25 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित (लीड-2)

आरा (बिहार), 18 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की। इसे बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान आरा में यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब अक्टूबर-नवंबर में राज्य विधानसभा का चुनाव होना है।

मोदी ने आरा के रमना मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में इस पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि इस पैकेज से बिहार का भाग्य बदलेगा।

मोदी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि वह यह वादा वीर कुंवर सिंह की धरती से ही पूरा करना चाहते हैं।

उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व में मिले दो पैकेजों की राशि खर्च नहीं की गई है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने बिहार को 10 हजार करोड़ रुपये तथा उसके बाद की सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। उन्होंने कहा कि अब तक इन पैकेजों के आठ हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं किए गए हैं।

मोदी ने कहा, “आप मुझे आशीर्वाद दीजिए। 125 करोड़ रुपये से बिहार का भाग्य बदलूंगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार में जो विकास कार्य हो रहे हैं, अगर उनको भी जोड़ दूं तो बिहार को 165000 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार से मिले हैं। वर्तमान समय में 40,657 करोड़ रुपये का काम हो रहा है।”

मोदी ने इस मौके पर 9700 करोड़ रुपये लागत की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत 22 कौशल विकास केन्द्रों के प्रथम चरण का उद्घाटन और क्षेत्रीय महिला व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई केन्द्रीय मंत्री, राज्य के राज्यपाल रामनाथ कोविंद सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित रहे।

मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में बिहार के भाग्य को बदल जाएंगे।

इन योजनाओं से विकास का दावा करते हुए उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में कौशल विकास से देश का भाग्य बदलने वाला है। दिल्ली में जो सरकार है वह टुकड़ों में नहीं तौलती है और न ही टुकड़े फेंक कर देश को विकास की राह पर ले जाया जा सकता है।”

प्रधानमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए राज्य सरकार पर तंज कसा और कहा “हम टुकड़ों में कार्य नहीं करना चाहते।”

उन्होंने कहा, “पहले भी मेक इन इंडिया की बात कही है। दुनिया को देश में व्यवसाय के लिए आमंत्रित किया। आज खुशी है विश्वभर से लोग कारखाने लगाने के लिए तैयार बैठे हैं। अबु धाबी की सरकार ने साढ़े चार लाख करोड़ रुपये पूंजी निवेश की घोषणा की है।”

इसके पूर्व नई दिल्ली से पटना पहुंचे मोदी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री आरा के बाद हेलीकॉप्टर से सहरसा के लिए रवाना हो गए। सहरसा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करेंगे। रैली के बाद मोदी सहरसा से पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां से वह विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।

बिहार के लिए 1़25 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित (लीड-2) Reviewed by on . आरा (बिहार), 18 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की। इसे बिहार के लोगों क आरा (बिहार), 18 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की। इसे बिहार के लोगों क Rating:
scroll to top