बैंकाक, 18 अगस्त (आईएएनएस)। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने मंगलवार को कहा कि यहां एक लोकप्रिय हिंदू मंदिर में सोमवार को हुआ बम विस्फोट देश पर हुआ ‘सबसे भयानक हमला’ है।
इस बम विस्फोट में तीन विदेशियों सहित 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 125 अन्य घायल हो गए।
प्रयुत ने कहा, “यह थाईलैंड में हुई अब तक की सबसे भयानक घटना है।”
उन्होंने कहा, “यहां छोटे-मोटे बम विस्फोट या फसाद हुए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मासूम जिंदगियों को निशाना बनाया है। वे हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे पर्यटन को तबाह करना चाहते हैं।”
समाचारपत्र ‘बैंकॉक पोस्ट’ की रपट के अनुसार, सोमवार शाम करीब सात बजे मध्य बैंकॉक में स्थित लोकप्रिय मंदिर इरावन में ब्रह्मा की मूर्ति के पास एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) उड़ा दिया गया। उस वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में पर्यटक और अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, “दोषियों को सजा दी जाएगी।”
अधिकारियों ने कहा कि बम विस्फोट का मकसद और उसे अंजाम देने वालों के बारे में कुछ भी कह पाना फिलहाल जल्दबाजी होगी।
बम विस्फोट की संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून, यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिका सहित दुनिया के विभिन्न देशों ने निंदा की है।