सेंट्रल कंपाइलेशन एंड ट्रांसलेशन प्रेस ने विज्ञप्ति में कहा कि यह किताब मई में पीपुल्स पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित ‘द चाइनीज वॉर ऑफ रिजिस्टेंस एगेंस्ट जेपेनीज एग्रेसन’ नामक किताब का अनुवाद है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, इस किताब में 1930 और 1940 के दशक में जाापनी आक्रमणकारियों के खिलाफ चीन के प्रतिरोध के ऐतिहासिक तथ्यों को पेश किया गया है। यह किताब विस्तृत ऐतिहासिक सामग्रियों और आंकड़ों के साथ द्वितीय विश्वयुद्ध के मुख्य घटनाक्रमों के बहुपक्षीय आयामों को पेश करती है।
इसमें विस्तार से बताया गया है कि किस तरह से चीन का यह प्रतिरोध फासीवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। इस जीत को हासिल करने में चीनी नागरिकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। किताब में युद्ध की दुर्लभ 50 तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं। इस साल चीन द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति की 70वीं बरसी मना रहा है।