कोलंबो, 18 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सोमवार को संसदीय चुनाव के लिए हुए मतदान के कुछ घंटों बाद ही अपनी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) की केंद्रीय समिति के 13 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, सिरिसेना ने यह कदम ऐसी अटकलों के कारण उठाया, जिसमें ऐसा अंदेशा जताया गया कि एसएलएफपी के कुछ सदस्य मंगलवार को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद सिरिसेना को पार्टी से हटाने की कोशिश कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने बर्खास्त किए गए सदस्यों की जगह केंद्रीय समिति में नए सदस्यों की नियुक्ति भी कर ली है।
सिरिसेना ने बर्खास्त किए गए सदस्यों के नाम की सूची सोमवार रात निर्वाचन आयुक्त महिंदा देशप्रिय को भेज दिया।