लखनऊ, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सूबे में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा ने कहा है कि उप्र में सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है और इसीलिए आए दिन महिलाएं हैवानियत का शिकार हो रही हैं।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने हमीरपुर, मुरादाबाद व गोरखपुर में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, “राज्य में बेटियां हैवानियत की लगातार शिकार हो रही हैं। बचाव में आने वालों को जान गंवानी पड़ रही है। बहराइच में जान बचाने गई महिला की ही जान के लाले पड़ गए।”
राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े करते हुए पाठक ने कहा कि मुरादाबाद में स्कूल में आजादी का जश्न मनाकर लौट रही 13 वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात होती है। यह पुलिस तत्र पर सवाल खड़े करता है।”
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमीरपुर में स्वतत्रंता दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही कक्षा 5 की छात्रा को अगवाकर दुष्कर्म किया गया। छात्रा के बेहोश होने पर आरोपी उसे कुएं में फेंकने का प्रयास करता है, मगर भीड़ जुट जाने के कारण भाग जाता है। 11 वर्षीय इस बालिका के साथ भरी दोपहरी में यह सब होता है।
पाठक ने कहा कि बहराइच में तो जान बचाने की कवायद में जुटी एक स्वास्थ्यकर्मी को खुद अपनी जान बचाना भारी पड़ा। जब यह महिला अपने दायित्वों का निर्वाहन करके वापस आ रही थी तो उसके साथ दुराचार का प्रयास किया गया। जान बचाने के लिए महिला ने चलती गाड़ी से ही छलांग लगा दी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि उप्र में महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार क्या कर रही है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त से सख्त सजा दे, ताकि महिलाओं के खिलाफ हो रही इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।