नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को कहा कि उसने एयरबस के साथ 250 ए320नियो विमानों की खरीदारी का समझौता पूरा कर लिया है। इस पर 25 अरब डॉलर से कुछ अधिक खर्च आएगा।
कंपनी के अध्यक्ष आदित्य घोष ने आईएएनएस से कहा, “खरीदारी समझौता कर हमने 250 ए320नियो के ठेके को सुदृढ़ कर लिया है। इससे पहले हमने एयरबस के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।”
घोष ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। लेकिन यहां विमानों की संख्या काफी कम है। भारत में मांग बढ़ने की संभावना नजर आती है। इस ठेके के साथ हम आने वाले वर्षो में अपने विकास का रास्ता तैयार कर रहे हैं।”
समझौते पर 15 अगस्त 2015 को आजादी की 69वीं सालगिरह पर हस्ताक्षर किए गए।
कंपनी ने 2005 में 100 ए320 और 2011 में 180 ए320नियो विमानों का भी ठेका दिया था। सोमवार की घोषणा के बाद कंपनी ने अब तक ए320 परिवार के कुल 530 विमानों का ठेका दे दिया है।