बीजिग, 17 अगस्त (आईएएनएस)। चीन की डोपिंग रोधी एजेंसी (चिनाडा) 22 अगस्त से 30 तक चलने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में डोपिग परीक्षण के लिए तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चनाडा 200 लोगों की एक टीम को परीक्षण के लिए भेजेगा। विश्व चैम्पियनशिप के दौरान में एकत्र सभी मूत्र और रक्त नमूनों का यहां एक प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाएगा। जिन तीन होटलों में कोच और एथलीट ठहरेंगे वहीं इन शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
चिनाडा के उप-निदेशक जाओ जियान ने कहा, “लगभग दो साल की तैयारियों के बाद अब हम तैयार हैं।”
अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) बड़े पैमाने पर डोपिग के आरोपों से निपटने में व्यस्त है और इसीलिए आईएएएफ अभी तक विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपनी डोपिग रोधी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है। इन आरोपों ने गंभीरता से खेल को क्षतिग्रस्त किया है।
आईएएएफ के अनुसार बीजिग विश्व चैम्पियनशिप इसके 15 संस्करणों में संभावित रूप से सबसे बड़ी हो सकती है। इस चैम्पियनशिप मे 209 देशों और क्षेत्रों से 1,936 एथलीट हिस्सा लेंगे। इससे पहले साल 2009 में बर्लिन में हुई चैम्पियनशिप में 1,895 एथलीटों ने हिस्सा लिया था।