मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारती क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ जारी श्रृंखला के शेष दोनों मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को यह घोषणा की।
गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में धवन शानदार अंदाज में नजर आए और उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए। हालांकि भारत यह मैच 63 रनों से हार गया था।
बीसीसीआई ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “बीसीसीआई मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि धवन श्रीलंका दौरे के शेष मैच नहीं खेल पाएंगे।”
बीसीसीआई के वक्तव्य के अनुसार, “गॉल टेस्ट के दौरान धवन का दाहिना हाथ चोटिल हो गया। मैच के बाद हुए जांच में उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उन्हें इस चोट से उबरने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है।”
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के पी. सारा ओवल स्टेडियम में 20 अगस्त से खेला जाएगा, जबकि तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में ही सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर 28 अगस्त से शुरू होगा।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बुरी तरह ढह गई भारतीय बल्लेबाजी धवन के बाहर होने से प्रभावित होगी। गॉल टेस्ट की चौथी पारी में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सारे भारतीय बल्लेबाज 112 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और भारत 63 रनों से यह मैच हार गया।